उतार-चढ़ाव के माहौल में ये शेयर करा सकता है तगड़ी कमाई, जानें क्या हैं टारगेट?
बाजार में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.