New Year के पहले सोने और चांदी में आई सुस्ती, जानें क्या हैं आज के ताजा Rates?

वायदा बाजार में सोना 41 रुपये ऊपर 76,301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 76,260 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 233 रुपये की गिरावट के साथ 87,298 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 87,531 रुपये पर बंद हुई थी.

Updated on: December 31, 2024, 02.04 PM IST,