Gold Silver Rates: सर्राफा बाजार में चढ़े सोने-चांदी के दाम, घरेलू बाजार में क्या है दाम?
सोने-चांदी के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर तेजी दर्ज हुई. डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच ग्लोबल और लोकल बाजारों में मेटल्स में तेजी देखी जा रही है.गुरुवार को कॉमेक्स पर सोना 30 डॉलर उछलकर 2675 डॉलर के करीब पहुंचा. चांदी 2% तेजी के साथ 30 डॉलर के पास था.