सोने और चांदी के दामों में दिखी गिरावट, जानें क्या हैं MCX पर भाव?
आज सुबह MCX पर सोना 100 रुपये गिरकर 77,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जोकि कल ठीक 77,531 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 143 रुपये गिरकर 90,730 रुपये गिरकर 90,873 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.