सोने में आई जबरदस्त तेजी! जानें क्या हैं आज MCX पर सोने-चांदी के दाम?
MCX पर सोना 136 रुपये की तेजी के साथ 76,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को सोना 76,544 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 186 रुपये की तेजी के साथ 89,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, पिछले कारोबारी सत्र में ये 88,887 रुपये पर बंद हुई थी.