आज 10% तक गिरे Godrej Consumer के शेयर, ब्रोकरेज ने क्या कहा, यहां जानें
Godrej Consumer Share Price: FMGC सेक्टर की दिग्गज कंपनी Godrej Consumer का शेयर सोमवार (9 दिसंबर) को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट तक की गिरावट आई और ये 1102 के इंट्राडे लो पर आ गया. शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 1235 रुपये पर हुई थी.