Global Market: कल अमेरिकी बाजार में छुट्टी के चलते कोई संकेत नहीं दिखे, अगले हफ्ते से बड़े बैंकों के Q4 नतीजे आने शुरू होंगे
Global Market : कल अमेरिकी बाजार में छुट्टी के चलते कोई संकेत नहीं दिखे. अगले हफ्ते से बड़े बैंकों के Q4 नतीजे आने शुरू होंगे. आज US में नॉन-फॉर्म पेरोल, बेरोजगारी दर के आंकड़े आएंगे. कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर 77 डॉलर के ऊपर.