Stock Market: DMart ने जारी किए Q3 रिजल्ट, क्या है ग्लोबल ऐनालिस्ट की राय?
वीकेंड में एवेन्यू सुपरमार्ट ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट की इस स्टॉक पर अलग-अलग राय है. ज्यादातर ऐनालिस्ट ने अपने टारगेट और रेटिंग घटाई है. Bernstein ने इस स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन रखा है.