इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, नोट करें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हल्की कमजोरी है. निचले स्तर से बाजार में थोड़ी रिकवरी हुई है. इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में ब्रोकिंग फर्म Axis Direct ने अगले 15 दिन के लिहाज से 2 स्टॉक्स में में खरीद की सलाह दी है. इसमें SJVN और EIH शामिल है.
Updated on: December 09, 2024, 05.00 PM IST,