ये Auto Stock बनेगा रिटर्न मशीन, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

बजाज ऑटो टू-व्हीलर की देश की दिग्गज कंपनी है. पिछले कुछ समय से यह शेयर काफी दबाव में है. इन्वेस्टेक ने इस ऑटो स्टॉक को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है. और वर्तमान स्तर से 55% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. फिलहाल ये शेयर 8750 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Updated on: December 23, 2024, 06.24 PM IST,