अगले 15 दिनों के लिए इन 2 शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
Stock Market: चार कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार में तेजी है. ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट भी मजबूत है. इस बाजार में अगले 15 दिन के लिहाज से Axis Direct ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इनमें Muthoot Finance और Colgate शामिल है.