ब्रोकरेज फर्म ने इन 2 शेयरों पर दी खरीदारी का सलाह, नोट करें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
सोमवार को बाजार में अच्छी रिकवरी दर्ज की गई थी. आज भी बाजार में तेजी की उम्मीद है. हालांकि, ये तेजी sell-on-rise वाली हो सकती है. Axis Direct ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 15 दिन के लिहाज से 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.