ये 2 स्टॉक्स बनेंगे रिटर्न मशीन, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, जान लें टारगेट्स
नए साल का आगाज हो चुका है. बजट का समय भी नजदीक आ गया है. ग्लोबल ऐनालिस्ट Jefferies ने इंडस्ट्रियल सेक्टर के आउटलुक पर रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट के मुताबिक बजट 2025 में कैपेक्स को लेकर क्या ऐलान किया जाता है वे काफी महत्वपूर्ण है. कैपेक्स ग्रोथ डबल डिजिट रह सकता है.