ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिए 2 इन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, अभी करें पोर्टफोलियो में शामिल

शेयर बाजार इस समय दबाव में चल रहा है. मिराए असेट शेयरखान ने अगले 12 महीने के लिहाज से 2 स्टॉक्स को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जिनके लिए 42% तक अपसाइड के टारगेट दिए गए हैं. इस लिस्ट में Godrej Consumer और ICICI BANK को शामिल किया गया है.
Updated on: January 10, 2025, 12.36 PM IST,