इन 2 Metal Stock पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी का सलाह, अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ के कारण भारत में स्टील पाइप्स एंड ट्यूब इंडस्ट्री का ग्रोथ आउटलुक शानदार है. अगले कुछ सालों के लिए स्टील पाइप्स की डिमांड 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. रिसर्च फर्म Systematix ने इस सेक्टर में कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने Jindal Saw और Jai Balaji Industries के लिए BUY रेटिंग दी है.