Polycab और Piramal पर Axis Securities की नजर, 15 दिनों में मिल सकता है मुनाफा!
शेयर बाजार में कमजोरी का सेंटिमेंट बना हुआ है. मंगलवार को हल्की बढ़ते के साथ बाजार खुले. लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार लाल निशान में आ गया. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने 15 दिनों के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 2 स्टॉक्स पिक किए हैं. इसमें Polycab India और Piramal Enterprises.