पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज ने चुना Bata India का स्टॉक, जानिये स्टॉपलॉस और टारगेट?

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट है. इस समय बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम न्यूट्रल बना हुआ है. बाजार के इस मूड-माहौल के बीच Axis Direct ने अगले 3-4 हफ़्तों के लिहाज से पोजिशनल ट्रडर्स के लिए स्टॉक्स को चुना है. जानिए किस रेंज में शेयर को खरीदना है और टारगेट-स्टॉपलॉस क्या रखना है.
Updated on: January 06, 2025, 11.48 AM IST,