इस रियल एस्टेट स्टॉक पर अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की सलाह, नोट करें टारगेट प्राइस

शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय उठापटक वाला है. बायर्स और सेलर्स दोनों इस समय थोड़े कम एक्टिव हैं. हालांकि, खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिहाज से रियल एस्टेट कंपनी Anantraj Ltd को चुना है.
Updated on: December 10, 2024, 11.24 AM IST,