इस PSU Bank Stock पर अनिल सिंघवी ने खरीदारी की सलाह, नोट करें टारगेट प्राईस

नए साल के दूसरे दिन बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 75 अंकों की मजबूती है और ये 23800 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर सरकारी बैंक Bank of India को चुना है. 100 रुपए का ये शेयर अगले 12-18 में धमाका रिटर्न दे सकता है.
Updated on: January 02, 2025, 02.12 PM IST,