इन 2 शेयरों पर अगले 1 महीने के लिए ब्रोकरेज बुलिश, अभी करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल
शेयर बाजार में बुल की वापसी देखी जा रही है. गुरुवार को निफ्टी 445 अंक मजबूत होकर 24188 पर बंद हुआ था. बाजार के सुधरते मूड-माहौल में Axis Direct और Sharekhan ने अगले 15 से 30 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. इसमें Kotak Mahindra Bank और Maruti Suzuki शामिल है.