Tata Steel: चीन के इस फैसले से Tata Steel में एक्शन, 2 महीने में मिलेगा मोटा मुनाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Sep 26, 2024 09:00 PM IST
Tata Steel: इकोनॉमी बूस्ट के लिए चीन के सेंट्रल बैंक ने कैश रिजर्व की लिमिट को घटाने का ऐलान किया है. इसके कारण मेटल सेक्टर की सभी कंपनियों में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है.इसके कारण वहां की डोमेस्टिक स्टील मांग में तेजी आएगी और दुनियाभर में स्टील की कीमत में मजबूती देखने को मिलेगी.बदलते सेंटिमेंट के बीच टेक्निकल चार्ट पर टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel के शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिला है.