कमजोर बाजार में भी कमाई का मौका, ये 2 स्टॉक्स भरेंगे आपकी जेब

शेयर बाजार का सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है. सोमवार को निफ्टी 58 अंक टूटकर 24619 पर बंद हुआ. बाजार को बड़े बूस्टर डोज का इंतजार है. FII भी स्थिर हैं. बीच-बीच में खरीदारी की जा रही है. इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है.
Updated on: December 10, 2024, 10.36 AM IST,