Brokerage Report: दायरे में शेयर बाजार! ब्रोकरेज की राय में खरीद लें ये 5 शेयर
बीते हफ्ते शेयर बाजार एक दायरे में ट्रेड करते हुए नजर आए. हफ्ते के खत्म होते होते मार्केट में गिरावट बढ़ी. वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत अलग-अलग इंडेक्स में करेक्शन देखने को मिला. ऐसे में बाजार की चाल आगे क्या रहेगी. इस पर तो सभी की नजर रहेगी लेकिन फिलहाल वक्त हो गया है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट का. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को शामिल किया है, जिसपर ब्रोकरेज ने खरीदारी और होल्ड करने की राय दी है. इस वीडियो में जानें कि किन 5 शेयरों में खरीदारी की राय दी गई है.