शादी और त्योहारों के Gifts पर देना पड़ सकता है Tax! जानिए इससे जुड़े नियम

Zee Business की इस वीडियो में हम आपको गिफ्ट्स पर लगने वाले इनकम टैक्स के नियमों के बारे में विस्तार से बताएंगे। चाहे शादी, बर्थडे, सगाई या त्योहार जैसे दिवाली और होली के अवसर हों, गिफ्ट्स देना और लेना एक सामान्य प्रथा है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ गिफ्ट्स पर टैक्स भी लगता है? यह जानना जरूरी है कि कौन से गिफ्ट्स टैक्सेबल हैं और किन गिफ्ट्स पर टैक्स नहीं लगता है। अगर आपके दोस्त या करीबी परिचित आपको 50,000 रुपए से अधिक के गिफ्ट्स देते हैं, तो आपको उसे टैक्सेबल इनकम में गिनना पड़ेगा। वहीं, अगर आपके सगे संबंधी या करीबी रिश्तेदार गिफ्ट देते हैं, तो वह टैक्स के दायरे में नहीं आता, चाहे उसकी कीमत कितनी भी हो। इस वीडियो में हम इन रूल्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप गिफ्ट्स देते और लेते समय इनकम टैक्स से जुड़ी इन बातों का ध्यान रख सकें।

Updated on: October 23, 2024, 04.45 PM IST,