Car Insurance में Zero Depreciation क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे

Car Insurance हमारे लिए बेहद जरूरी होता है. ये ना सिर्फ कानूनी जरूरी है, बल्कि किसी Accident जैसी Serious Situation में आपके सभी नुकसान की भरपाई भी करता है. हालांकि, Car Insurance में आपको कई तरह के टर्म भी सुनने को मिलते होंगे, जिनमें से एक है Zero Depreciation. क्या आप जानते हैं कि Car Insurance में Zero Depreciation का क्या है Importance ? तो जानते है इससे इससे जुड़ी 5 अहम बातें, जो आपको जरूर पता होनी चाहिए.

Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: November 20, 2024, 05.24 PM IST,