USBRL Project: अब ट्रेन से करें कश्मीर का सफर! कटरा-बनिहाल रेल लाइन शुरू!

कश्मीर अब पूरे देश से रेल के ज़रिए सीधा जुड़ चुका है! USBRL प्रोजेक्ट के तहत कटरा से बनिहाल तक ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गई है। 27 साल के लंबे इंतजार और कठिन पहाड़ी चुनौतियों को पार करते हुए, दिसंबर 2024 में ये ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पूरा हुआ। जानिए इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ख़ास डिटेल्स।

Updated on: January 16, 2025, 07.05 PM IST,