Fixed Deposit के लिए Best Options: 9% तक Interest कमाने का मौका!
अपनी बचत पर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं? यह वीडियो आपके लिए है! अगर आप Fixed Deposit (FD) पर बैंक की तुलना में ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं, तो Small Finance Banks आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको 5 ऐसे Small Finance Banks के बारे में बताएंगे, जो 3 साल की FD पर 8% से 9% तक का Interest ऑफर कर रहे हैं।