Sukanya Samriddhi Yojana: क्या बीच में बंद कराया जा सकता है सुकन्या अकाउंट?
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिहाज़ से प्रधानमंत्री मोदी ने सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY की शुरुवात की है. 21 साल में स्कीम के मैच्योर होने का पीरियड काफी लंबा है, ऐसे में कई बार लोग स्कीम में इन्वेस्टमेंट तो शुरू कर देते हैं, लेकिन लंबे समय तक जारी नहीं कर पाते. आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि किन SITUATIONS में सुकन्या अकाउंट को 21 साल से पहले बंद कराया जा सकता है और आप मैच्योरिटी के बीच में withdrawal कर सकते हैं.