Smart SIP Vs Regular SIP कौन है दोनों में से बेहतर? जानें निवेश की सही Strategy
स्मार्ट SIP बाजार की स्थिति के अनुसार निवेश राशि को बदलता है. बाजार गिरने पर निवेश राशि बढ़ाती है और बाजार बढ़ने पर राशि कम कर दी जाती है. कम वैल्यूएशन पर ज्यादा खरीदना और ज्यादा वैल्यूएशन पर कम निवेश करना.