SIP vs PPF: 15 साल में 1.5 लाख सालाना निवेश पर किसमें होगा बड़ा फायदा?

अगर आप लॉन्‍ग टर्म की किसी स्‍कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो Mutual Fund SIP और Public Provident Fund (PPF) दोनों ही आपके पास बेहतरीन विकल्‍प हैं. PPF 15 साल के बाद मैच्‍योर होती है. PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही निवेश किए जा सकते हैं. वहीं SIP में आप कितनी रकम भी निवेश कर सकते हैं और कितने भी साल तक इसमें इन्‍वेस्‍टमेंट को जारी रख सकते हैं.

Updated on: November 25, 2024, 04.32 PM IST,