SIP में निवेश के बीच में पड़ी पैसे की जरूरत तो क्या करें Pause या Close?
SIP में निवेश का एक फायदा ये है कि आपको अगर कभी फाइनेंशियल क्राइसिस झेलना पड़े तो आप इसे Close कराने की बजाय Pause का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. लेकिन किस सिचुएशन में कौन सा ऑप्शन आपके लिए सही है, ये फैसला कैसे लेंगे? यहां जानिए इस बारे में.