Silver Hallmarking: सोने के बाद अब चांदी पर हॉलमार्किंग! जानें इसके फायदे!

भारत में अब चांदी के प्रोडक्ट्स के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य होने जा रही है। यह कदम कंज्यूमर्स को सिल्वर जूलरी और अन्य प्रोडक्ट्स की शुद्धता और क्वालिटी का भरोसा दिलाने के लिए उठाया जा रहा है। जानें इस नए बदलाव के बारे में, और कैसे BIS की हॉलमार्किंग प्रक्रिया आपके सिल्वर खरीदारी को और भी सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगी।
Updated on: January 12, 2025, 01.36 PM IST,