Post Office की ये जबरदस्त स्कीम्स कराएंगी तगड़ी कमाई, जानें किस स्कीम में कितना होगा मुनाफा?

अगर आप किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं जहां आपको अच्‍छा खासा ब्‍याज भी मिले और निवेश की सुरक्षा की गारंटी भी मिले, तो पोस्‍ट ऑफिस में आपको इसके ऑप्‍शंस मिल जाएंगे. बैंक की तरह पोस्‍ट ऑफिस में भी शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्‍ग टर्म तक की तमाम स्‍कीम्‍स चलाई जाती हैं. यहां जानिए ऐसी 6 स्‍कीम्‍स जो मुनाफे के लिहाज से आपकी चांदी करा सकती हैं. इन पर 7.5% से 8.2% तक का ब्‍याज दिया जा रहा है.
Updated on: January 16, 2025, 12.24 PM IST,