PM Kisan: 31 दिसंबर से पहले निपटाएं ये काम, वरना अटक सकती है 19वीं किस्त!

PM मोदी ने अक्टूबर में PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त जारी की थी. अब किसानों को योजना के तहत 19वीं किस्त का इंतजार है. माना जा रहा है कि ये किस्त फरवरी में रिलीज की जा सकती है. UP के किसानों के लिए किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरुरी है. 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री ना करवाने पर किस्त रुक जाएगी.
Updated on: December 22, 2024, 06.24 PM IST,