Personal Finance: अगर SIP के ये 3 बड़े फायदे जान लिए, तो आज ही शुरू कर देंगे निवेश

आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी इनकम से कहीं न कहीं इनवेस्मेंट जरूर करते हैं, यही वो वजह है जिसकी वजह से म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश तेजी से पॉपुलर हो रहा है. खास बात ये है कि इसमें ज्यादातर निवेश SIP के जरिए आ रहा है. बता दें कि जुलाई में SIP के जरिए निवेश का इनफ्लो 23,000 करोड़ से ज्यादा का आया. एक्सपर्ट्स कि माने तो SIP के जरिए निवेश में जबरदस्त उछाल की कई वजह है....जिसमें सिंपल इनवेस्टमेंट, स्मॉल अमाउंट से शुरुआत करना और लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा शामिल है.
Updated on: October 17, 2024, 05.12 PM IST,