'दोना-पत्तल बेचने वाला' कहते थे लोग, आज पूरी दुनिया में फैला है अरबों का बिजनेस | ECO SOUL | STARTUP

प्लास्टिक आज के वक्त में कितनी बड़ी समस्या है, इसका अंदाजा अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया को हो रहा है. आंकड़ों की मानें तो 1950 से लेकर 2017 के बीच करीब 9.5 अरब टन प्लास्टिक पैदा हुआ, जिसमें से लगभग 7 अरब प्लास्टिक आज के वक्त में प्लास्टिक वेस्ट बनकर या तो लैंडफिल में पहुंच गया है या कूड़े के पहाड़ बना चुका है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए सरकार धीरे-धीरे पॉलीथीन और स्ट्रॉ समेत प्लास्टिक की कई चीजों पर बैन लगा चुकी है. स्टार्टअप की दुनिया में भी अब युवा नई-नई तकनीक के साथ इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस समस्या ने इन दिनों नोएडा में रहने वाले राहुल सिंह को भी बहुत टेंशन दी और उन्होंने तय किया कि वह अपने बच्चों को एक बेहतर धरती देंगे. इसी के साथ उन्होंने 2020 में EcoSoul Home की शुरुआत की, जो ईकोफ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है.

Updated on: August 06, 2024, 11.19 AM IST,