PAN 2.0: तुरंत मिल जाएगा QR कोड वाला नया PAN कार्ड, यहां जानें पूरा प्रोसेस

PAN 2.0: 25 नवंबर को हुई बैठक में PAN 2.0 को मंज़ूरी मिली थी..PAN 2.0 एक डिजिटल PAN कार्ड है, जिसमें एक QR कोड शामिल है..इसकी सबसे ख़ास बात तो ये है की अब आपको अपने PAN कार्ड का फिजिकल वर्जन पाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप इसे डायरेक्ट अपने ईमेल पर डाउनलोड कर सकेंगे. कैसे? तो चलिए आपको इस प्रोसेस की पूरी जानकारी देते है...
Updated on: December 04, 2024, 08.48 PM IST,