ITR Refund में आ गए हैं ज्यादा पैसे तो इससे ज्यादा ना हों खुश, रिटर्न नहीं किए हो सकती है बड़ी मुसीबत
जब तक टैक्सपेयर को यह पता चलता है कि उसने आईटीआर फाइल करने में कोई गलती कर दी है और वह उसे सुधार पाए, उससे पहले ही आयकर विभाग आईटीआर को प्रोसेस कर के रिफंड भेज देता है. ऐसे में करदाता को अपनी गलती सही करने का मौका ही नहीं मिल पाता.