Mahakumbh 2025: Delhi-Prayagraj के बीच Air India की Daily Flights शुरू! जानें टाइमिंग्स और डिटेल्स।
महाकुंभ 2025 की यात्रा हुई आसान! Air India ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच स्पेशल डेली फ्लाइट्स का ऐलान किया है। 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक इन फ्लाइट्स का शेड्यूल और डिटेल्स जानें। अब महाकुंभ की यात्रा बनाएं तेज, आरामदायक और सुविधाजनक। टिकट बुक करें Air India की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंट्स के जरिए। ऐसी ही अपडेट्स के लिए जुड़े रहें ज़ी बिज़नेस के साथ!