महाकुंभ 2025: AI चैटबॉट से लेकर डिजिटल नेविगेशन तक, महाकुंभ में होगा भक्ति और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम |
महाकुंभ 2025 इस बार होगा और भी खास! पहली बार भक्ति और टेक्नोलॉजी का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। AI चैटबॉट, डिजिटल नेविगेशन, और हाईटेक सुरक्षा जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के अनुभव को और आसान और सुरक्षित बनाएंगी। 11 भाषाओं में AI चैटबॉट, स्मार्ट पार्किंग, ड्रोन निगरानी, और डिजिटल Lost & Found सेंटर जैसी इनोवेशन से भरा होगा यह पर्व। भक्ति और इनोवेशन का यह संगम महाकुंभ 2025 को एक नए आयाम पर ले जाएगा। पूरी जानकारी के लिए वीडियो ज़रूर देखें।