Lectrix Nduro: ₹59,999 में इतने सारे फीचर्स...दमदार लुक, डिजाइन और बेहतरीन बूट स्पेस
ईवी स्कूटर कंपनी Lectrix ने इंडियन मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है. कंपनी ने Lectrix Nduro को लॉन्च कर दिया है. इसमें 2 बैटरी वेरिएंट का सपोर्ट मिलेगा. 2.3 और 3 kwh का बैटरी पैक का सपोर्ट. स्कूटर की टॉप स्पीड 65 kmph है और सिंगल चार्ज पर ये 117 किमी तक की रेंज देता है. इस वीडियो में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक, डिजाइन और दूसरे फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं.