Kuremal Kulfi: चावड़ी बाजार से Celebrities तक का सफर, 118 साल से बरकरार स्वाद की अनोखी कहानी
Local Legends के इस एपिसोड में हम आपको लेकर चलते हैं Kuremal Kulfi के पास, जो 1906 से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। सर्दी हो या गर्मी, इनकी कुल्फी की डिमांड कभी कम नहीं होती। और ये कोई आम कुल्फी नहीं है, ये एक 118 साल पुरानी धरोहर है, जो आज भी उतनी ही tasty और orignal है, जितनी पहले थी! दिल्ली वालों के लिए Kuremal सिर्फ एक कुल्फी वाला नहीं, बल्कि एक इमोशन बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ट्रेडिशनल कुल्फी की शुरुआत कैसे हुई थी? और वो क्या खास बातें हैं जो इसे इतना पॉपुलर बनाती हैं? आपको जानकर मजा आएगा कि Kuremal की कुल्फी सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ जैसे राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, अंबानी और सोनू सूद के बीच भी काफी फेमस है! इस वीडियो में हम जानेंगे Kuremal Kulfi के बारे में, उनकी सफलता की कहानी, और ये कैसे एक Local ब्रांड से एक Legendary Desert Destination बन गया।