Indian Railway का बड़ा कदम: हर ट्रिप के बाद UV Sanitization से होंगे कंबल साफ!
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सफाई और आरामदायक सफर के लिए नई पहल शुरू की है। अब हर ट्रिप के बाद कंबलों को UV Sanitization तकनीक से साफ किया जाएगा। ये प्रक्रिया पूरी तरह CCTV निगरानी में होती है और फिलहाल राजधानी व तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में शुरू की गई है। जानें कैसे ये तकनीक सफर को और भी स्वच्छ और सुरक्षित बनाएगी!