Income Tax Rules 2024: ITR करने जा रहे हैं फाइल? ये 5 बदलाव आपको जरूर पता होने चाहिए
Income Tax Rules 2024: नया साल आते ही ITR फाइलिंग की तैयारी शुरू हो जाएगी. लेकिन इस बार ITR फाइलिंग के दौरान आपको कुछ नए नियमों का ध्यान रखना होगा. साल 2024 में टैक्स से जुड़े 5 बड़े बदलाव हुए हैं, जैसे नया टैक्स स्लैब, स्टैंडर्ड डिडक्शन, LTCG और STCG पर टैक्स रेट्स में बदलाव. जानिए इन सभी बदलावों के बारे में विस्तार से.