बैंक अकाउंट में Cash Transaction पर Income Tax की नजर, जानें किन शर्तों को करना होगा पूरा
अगर आप अपने Bank Account में बड़े Amount में Cash deposit करते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. Income Tax के नियमों के मुताबिक, बैंक में Cash जमा करने की भी एक Limit है, जिसके पार जाने पर Income Tax Department को Inform किया जाता है. अगर आप इन नियमों को अनदेखा करते हैं या बिना जानकारी के Large quantity में Cash Deposit करते हैं तो आपको Income tax notice मिल सकता है. चलिए जानते है कि क्या है वो नियम?