Inactive हो गया है PPF Account तो उसमें मिलता है ब्याज? क्या है दुबारा Active करने की प्रोसेस
अगर आपका पीपीएफ अकाउंट Inactive हो गया है और आप इसे दोबारा Active करना चाहते हैं तो जानिए इसका क्या तरीका है. इसके अलावा अगर आपने 5 साल तक पीपीएफ में निवेश किया लेकिन आगे जारी नहीं रख पाए, तो क्या निष्क्रिय अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज का फायदा मिलेगा? यहां समझ लीजिए.