Car Scrapping: कुछ ही समय में ऐसे 2*2 फुट का डिब्बा बन जाती है आपकी कार, देखें ये वीडियो
दिल्ली-NCR में कार स्क्रैपिंग की सबसे बड़ी प्लेयर Rosmerta Technologies है, जिसकी एक फैसिलिटी हरियाणा के मानेसर में है. दिल्ली-एनसीआर में नियम के मुताबिक, 10 साल बाद डीजल कार और 15 साल बाद पेट्रोल कार को स्क्रैप करना होता है. दिल्ली-एनसीआर में कार स्क्रैपेजिंग में Rosmerta Technologies का बड़ा योगदान है. इस वीडियो में देखें कि एक कार को कैसे स्क्रैप किया जाता है. कैसे एक कार को डिसमेंटल कर, उसके कलपुर्जे निकालकर मेटल बॉडी को 2*2 फुट के डिब्बे में बदल दिया जाता है.