सिबिल स्‍कोर खराब होने पर सुधारने में कितना लगेगा वक्त? जानें जरूरी जानकारी जो सबके काम आएगी!

सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) आपके पिछले सभी लोन की रीपेमेंट हिस्‍ट्री के आधार पर तैयार होता है. ये एक तरह का रिपोर्ट कार्ड जैसा होता है. इसके आधार पर ही बैंक ये तय करते हैं कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं और अगर देना चाहिए तो किस ब्‍याज दर पर. सिबिल स्‍कोर को क्रेडिट स्‍कोर भी कहा जाता है.
Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: December 23, 2024, 05.24 PM IST,