होम लोन का बढ़ गया टेन्योर? जानें फायदे-नुकसान की पूरी कहानी, जानिए आपको क्या करना चाहिए

Home Loan लेने से सहूलियत तो मिल जाती है, लेकिन EMI का बोझ बढ़ जाता है. ईएमआई को छोटा करने के लिए लोग अपने होम लोन के टेन्‍योर को बढ़ा देते हैं. वहीं कई बार ब्‍याज दरें बढ़ने पर बैंक होम लोन का टेन्‍योर बढ़ा देते हैं. ग्राहक भी उस पर आपत्ति नहीं करते क्‍योंकि वो EMI के बोझ को बढ़ाना नहीं चाहते. लेकिन होम लोन का लंबा टेन्‍योर आपके लिए आपके लिए कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक, कोई भी फैसला लेने से पहले आपको इसका पूरा कैलकुलेशन समझ लेना चाहिए.
Updated on: December 15, 2024, 09.00 PM IST,