Home Loan लेने वाले ना करें ये गलती, जरा सी चूक और 20 साल के बजाय 33 साल तक देनी पड़ती है EMI!

हर शख्स का ये सपना होता है कि एक दिन उसका अपना घर हो. इसके लिए वह सारी जिंदगी जी तोड़ मेहनत करता है. हालांकि, जब बात आती है घर खरीदने की तो 80-90 फीसदी लोगों को जरूरत पड़ती है होम लोन (Home Loan) की. इतना ही नहीं, इसके साथ ही वह अपनी जमा पूंजी भी इसमें लगा देते हैं. अधिकतर लोग होम लोन लेने के बाद अक्सर एक गलती करते हैं, जिसकी वजह से उनका जो लोन 20 साल में चुकाया जा सकता था, उसे चुकाने में उन्हें 25-30 साल और कभी-कभी उससे भी ज्यादा वक्त लग जाता है.

Updated on: August 08, 2024, 04.59 PM IST,